ऑनर किलिंग मामलें में पुलिस ने किया चचेरे भाई को गिरफ्तार, भेजा जेल
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रामपुर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते चाचा और भाइयों ने मिलकर एक मार्च को युवती की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामलें में चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सीओ पिलखुवा वरुण मिश्रा ने बताया कि हाफिजपुर के गांव रामपुर में
एक युवती की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। गांव के चौकीदार दिनेश ने युवती के भाई अरुण, चाचा धीरू, ताऊ का लड़का अनुज और चाचा का लड़का रिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। .आनर कीलिंग मामले में पुलिस चारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया था।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में नाम दर्ज आरोपी चचेरे भाई रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
10 Comments