News
ऑनर किलिंग : भाई पर बहन की हत्या का आरोप,शव जलाया , पुलिस मौकें पर,दो दिन पूर्व बहन ने जताई थी हत्या की आंशका
हापुड़ । थाना हाफिजपुर क्षेत्र में
ऑनर किलिंग की आंशका जताते हुए भाई पर बहन की हत्या का आरोप लगा है। शव का देर रात अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच सबूत एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर क्षेत्र के गांव रामपुर में देर रात एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने शक के आधार पर पुलिस सूचना दी। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौकें पर पहुंच सबूत एकत्र कर जांच शुरू कर दी।
5 Comments