News
ऑडियो सुनवाकर रिश्वतखोर जेई को भाजपा विधायक ने करवाया सस्पेंड
ऑडियो सुनवाकर रिश्वतखोर जेई को भाजपा विधायक ने करवाया सस्पेंड
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक उपभोक्ता से रिश्वत मांग रहे बिजली विभाग के जेई की ऑडियो सुनवाकर भाजपा विधायक ने एक्सईन से कार्यवाही करवाते हुए संस्पेड कर दिया।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने अधिशासी अभियंता गढ़ को अपने आवास पर बुलाया था। उन्होंने काकोड़ी बिजली घर के अवर अभियंता राजकुमार का ऑडियो सुनाया, जिसमें अवर अभियंता भीखनपुर निवासी उपभोक्ता हाजी अकबर से सुविधा शुल्क मांग रहा था।
मामले में एसडीओ उपखंड प्रथम गढ़ ने भी इस घटना को जांच में सही बताया है। जिस पर अवर अभियंता राजकुमार को निलंबित किया गया है।