ऑटो चालक और उसके साथियों ने महिला यात्री को बेहोश कर नगदी व जेवरात उड़ाए

ऑटो चालक और उसके साथियों ने महिला यात्री को बेहोश कर नगदी व जेवरात उड़ाए
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक महिला से ऑटो चालक और उसके साथियों ने
बेहोश कर नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।
पिलखुवा के राजीव विहार निवासी विमला ने बताया कि वह मसूरी से हापुड़ लौट रही थीं, तभी टोल के पास ऑटो चालक और उसके साथियों ने उन्हें लिफ्ट दी।
रास्ते में महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बदमाशों ने उसके गहने और
नकदी की ठगी कर ली। महिला को बीच रास्ते में फेंककर फरार हो गए।
होश आने पर महिला ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में सीओ अनीता चौहान ने बताया कि यह ठगी का मामला है, जिसमें महिला को नशीला पदार्थ देकर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।