ऑक्सीजन प्लांट के लिए सांसद ने दी पांच करो ड़ की धनराशि
हापुड़(अमित मुन्ना)।
कोरोना महामारी के बीच गढ़ अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सांसद कुँवर दानिश अली ने अपनी सांसद निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगानें के लिए डीएम को पत्र भेज पांच करोड़ की धनराशि दी हैं।
गढ़ अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने बताया कि इस समय देश में कोरोना की आंधी चल रही हैं। जिससे समस्त देशवासी त्रस्त हैं और उनके संसदीय क्षेत्र में भी महामारी का प्रकोप हैं।
उन्होंने डीएम गजरौला को क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगानें के लिए अपनी सांसद निधि 2020-21 से पांच करोड़ की धनराशि निर्गत करनें को पत्र सौंपा।
इससे पूर्व सांसद ने गजरौला स्थित वेंकेटेशवरा मेडिकल कॉलेज में कोविड पॉज़िटिव मरीज़ों के लिए बनाए गए level2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया व वहां भर्ती मरीज़ों से वार्ड में जाकर मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना।
निरीक्षण के दौरान सांसद के साथ एसडी मांगेराम चौहान व वेंकेटIटेश्वर यूनिवर्सिटी के चैन्सेलर सुधीर गिरी व अन्य डाक्टर आदि साथ रहे।
3 Comments