ऑक्सीजन के कारण बंद हुए उघोग धंधे,बिजली वि भाग दे रहा हैं कनेक्शन काटनें की धमकी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना काल में संक्रमण मरीजों की एकाएक बढ़ी संख्या और आक्सीजन की कमी को देखते हुए उघमियों ने आगे आते हुए स्वंय अपनी फैक्टियां बंद कर मरीजों को आक्सीजन देकर उनकी जान बचाई,ऐसे में बिजली विभाग बंद पड़ी फैक्टियों से बिल वसूलनें और कनेक्शन काटनें.की धमकी दे रहा हैं।
उक्त बात बतातें हुए
हापुड स्माल स्कैल इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता व पुरूषोत्तम चौबें ने बताया कि करोना काल के चलते हापुड के उधोग धन्धे बन्द हो गए थे,जो चल रहे थे तो आक्सीजन सलैन्डर के कारण बन्द हो गए है।
ऐसे मे बिधुत विभाग मैसेज भैज कर उधमियो पर दबाब बना रहा है कि बिल जमा करे ,नही तो कनेक्शन काट दिया जाऐगा ।
उन्होंने बताया कि इस समय लेवर की तनख़्वाह व बैक ब्याज व फ़ैक्टरी का किराया ही नही दे पा रहे है । मुख्यमंत्री को पत्र भेज एसोशिएशन ने कहा कि विधुत विभाग हम पर बिजली के बिल का दबाव नही बनाए और हमारी मांग पूरी करें।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि
बिजली के विल का मिनिमम चाजँ समाप्त ,बिजली के विल जमा करने की तीन माह की छुट , जी एस टी देर से जमा करने पर ब्याज की छुट म
4 जी एस टी पर कम से कम 3% से 6 % जी एस टी पर स्लेव कम हो , एक साल का टोल समाप्त , दो साल के लिऐ इन्सपेक्टर राज मे छुट , बैक ब्याज तीन माह तक समाप्त, गत वर्ष का आयकर समाप्त होना, डीजल पैटृोल पर उधमियो को बिशेष छुट,
बैक तुरन्त लोन पास करे उधमियो के एक माह मे तुरन्त लोन एम एस एम ई का पैमेन्ट 30 दिन मे सकताई से लागू करे क्योंकि बड़ी कम्पनी 45 दिन के पैमेन्ट को समय पर नही दे रही है । निर्यात पर एम एस एम ई की विशेष छुट मिलनी चाहिए।
6 Comments