News
एसबीएम के स्टूडेंट शुभम् गोयल ने पास की सीए की परीक्षा ,परिचतों ने दी शुभकामनाएं
हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के एस बीएम स्कूल के छात्र रहे
शुभम गोयल ने इंटर पास कर पहली बार में ही सीए की परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के देवलोक कालोनीं निवासी लोकेश कुमार गोयल व श्रीमती अरूणा गोयल के पुत्र शुभम् गोयल ने सरस्वती बाल मंदिर हापुड से इंटर पास करके पहली बार में ही सीए की परीक्षा पास की।
शुभम् की सफलता पर परिवार, शिक्षकों व परिचितों ने बधाईया दी!
4 Comments