News
एसपी सख्ती: मॉस्क ना लगानें पर तीसरे दिन लग ातार फिर काटा पुलिसकर्मी का चालान
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना काल में नियमों का पालन ना करनें पर लगातार तीसरें दिन भी बिना मॉस्क जा रहे एक हेडकांस्टेबल का पुलिस ने चालान काटकर चेतावनी दी।
एसपी नीरज जादौन के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने कोरोना नियमों का पालन ना करनें वालों के चालान काटे जा रहे हैं। लगातार दो दिन तक दो दरोगाओं के चालान काटें गए।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पर तैनात मुख्य आरक्षी सहेंद्र मलिक बस में यूनिफार्म में बिना मास्क के यात्रा करते समय कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन न करने पर चालान कर नगद जुर्माना वसूला गया है एवं भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई।
6 Comments