एसपी व अधिकारियों ने बच्चों के साथ मनाई होली,गुब्बारे व गुलाल पाकर खिले उठें बच्चों के चेहरें
हापुड़। एसपी अभिषेक वर्मा ने अपने अधिकारियों सहित गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों को पिचकारी, रंग और मिठाई वितरित कर उनके साथ होली मनाते हुए शुभकामनाएं दी। जिससे बच्चों व उनके परिजनों के चेहरें खिल उठे।
हापुड़ पुलिस ने छोटे बच्चों की खुशियों में अपनी खुशी को ढूंढ़ा। सोमवार की रात हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। बस्तियों में जाकर बच्चों को पिचकारी, रंग और मिठाई बांटी। अपने पुलिस अंकल से बच्चे रंग व पिचकारी पाकर ऐसे चहक उठे कि पुलिस कर्मियों की होली भी बच्चों की खुशी को देख दूनी हो गई ।
एसपी ने कहा कि समाज के लोगों को आपस में मिलकर त्यौहार मनाने चाहिए। होली रंगों का पर्व है। इसलिए समाज का कोई भी व्यक्ति खुशी से वंचित न रहे। इस मौके पर एएसपी मुकेश मिश्र, सीओ अशोक शिशोदिया, थाना प्रभारी संजय पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।