News
एसपी ने किया ऐलान -जनपद में 23 शराब माफियाओं की 3.28 करोड़ कि सपत्ति होगी कुर्क,87 शराब माफियाओं पर गुंडा व गैंगस्टर में की गई कार्यवाही
हापुड़़। जनपद में शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 87 शराब माफियाओं पर गुंडा व गैंगस्टर व सात शराब माफियाओं की 55 लाख की संपत्ति कुर्क की जा चुकी हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जनपद में 23 शराब माफिया की करीब 3.28 करोड़ रुपये संपत्ति की शिनाख्त कर उसको कुर्क किया जायेगा।
6 Comments