-कांवड यात्रा में तैनात अधिकारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़े:एडीएम
-जनपद में 32 प्रमुख शिव मंदिरों में शिवभक्त करेंगे जलाभिषेक
-जिले में 44 स्थान संवेदनशील चिन्हित,341 स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
, हापुड़।
गत 4 जुलाई से शुरू होकर आगामी 15 जुलाई तक चलने वाली कांवड यात्रा को
शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कोई कसर छोड़ता नहीं खिाई
दे रहा है। जनपद में विभिन्न स्थानों पर 20 अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की
जायेगी,44 संवेदनशील स्थान चिन्हित किये गये है। जिले में विभिन्न
स्थानों पर 341 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे,जिनका कंट्रोल रूम हापुड़
कोतवाली में बनाया जायेगा। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने जिला नियंत्रण
कक्ष से कांवड मार्ग की निगरानी में लगे कैमरों की रिकार्डिंग का
निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गत 4 जुलाई से शुरू होकर आगामी 15 जुलाई तक चलने वाली कांवड
यात्रा का शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन भी कोई कसर
छोड़ता नजर नहीं आ रहा है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने
जिला नियंत्रण कक्ष में कांवड मार्ग पर निगरानी हेतु लगाये गये कैमरों की
रिकार्डिंग का निरीक्षण करने के बाद सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित
किया।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आगामी
कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा
कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। कांवड यात्रा की व्यापक स्तर पर तैयारी की
जा रही है। कांवडिय़ों द्वारा शिवरात्रि पर जनपद में प्रमुख 32 मंदिरों
में जलाभिषेक किया जायेगा। शहरों में कांवडियों की सुविधा के लिए एकल
मार्ग भी बनाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद में 44 संवेदनशाील स्थान चिन्हित
किये गये है। जिले में 341 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये
जायेंगे,जिनका कंट्रोल रूम हापुड़ कोतवाली में स्थापित किया जायेगा। जहां
से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है। एएसपी
ने बताया कि कांवड यात्रा के मद्देनजर जिले में विभिन्न स्थानों पर 20
अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित की जायेगी। कांवडिय़ों के वेश में भी पुलिस
कर्मी मंदिरों के अलावा विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे। मंदिरों में
लगे सीसीटीवी कैमरों से भी मंदिर परिसर व बाहर संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर
रखी जायेगी।
वहीं दूसरी अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कांवड
यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिन जिला स्तरीय अधिकारियों व
अन्य अधिकारियों की डयूटी लगाई गयी है। वह रात्रि में जनपद में विश्राम
करें। डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उनके द्वारा रात्रि में भी निरीक्षण किया जायेगा।