News
एसपी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई नशीले पदार्थों का सेवन ना करनें की शपथ
हापुड़।
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा विशेष जागरुकता अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर एसपी अभिषेक वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को नशीले पदार्थों से दुरुपयोग से अवगत कराते हुए इसका सेवन न करने की शपथ दिलाई।
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि नशे की लत उनके उज्जवल भविष्य को न केवल प्रभावित करती है बल्कि उनके परिवारों को भी शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाती है।
इस अवसर पर एएसपी राजकुमार अग्रवाल समेत अनेक पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।