एसएसवी कॉलेज श्री शिक्षा प्रसार समिति के त्रिवार्षिक चुनाव का बिगुल बजा,27 मार्च को कॉलेज परिसर में संपन्न होगें चुनाव
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पश्चिमी उ.प्र. की प्रमुख शिक्षण संस्था श्री शिक्षा प्रसार समिति एस एस वी डिग्री व इंटर कॉलेज के त्रिवार्षिक चुनाव 27 मार्च को डिग्री कॉलेज परिसर में संपन्न होगें।समिति के मंत्री सुरेश चंद संपादक ने बताया कि शनिवार को कॉलेज में हुई श्री शिक्षा प्रसार समिति की बैठक में 27 मार्च को श्री शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव करवानें पर सहमति बनी। जिसके तहत चुनाव डिग्री कॉलेज परिसर में संपन्न होगे़। चुनाव अधिकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ.सतीश कुमार व सहायक चुनाव अधिकारी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग को बनाया गया हैं।
मंत्री संपादक ने बताया कि समिति में 8 पदों,डिग्री कालेज 8 सदस्यों वाली कमेटी,इंटर कॉलेज में 5 सदस्यों वाली कमेटी व 27 सदस्यों वाली श्री शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव होगें।
7 Comments