एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम का अधिष्ठापन समारोह हुआ संपन्न ,समाजिक कार्यों के लिए किया सदस्यों सम्मानित
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम का अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गर्वनर विनोद गुप्ता,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश माहेश्वरी,डा. अनिल बाजपेई,रविंद्र सिंहल,डा. आराधना बाजपेई, माल्टिपल काउंसिल चेयरमैन सुभाष मंगला,इंटरनेशनल कमेटी चेयरपर्सन आर. एल. बत्रा,अजय बंसल डा. राजेश्वर महावीर वर्मा,दिनेश माहेश्वरी,माधव बंसल ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मंच का संचालन डा. आराधना बाजपेई ने किया ।
अधिष्ठापन अधिकारी सुभाष मंगला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी,सचिव रविंद्र सिंहल कोषाध्यक्ष माधव बंसल को शपथ दिलाते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी टीम इस वर्ष समाजसेवा के कार्यों को करते हुए संस्था का नाम रोशन करेगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी सचिव रविंद्र सिंहल ने कहा कि वे इस वर्ष शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण से संबंधित कार्य करते हुए लक्ष्य हासिल करेंगे । ब्लड डोनेशन ,गरीब बच्चों की शादी भी उनके एजेंडे में है।
क्लब को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद गुप्ता ने कहा कि लगन मेहनत से कार्य करते हुए उद्देश्यों की पूर्ति होगी।
मल्टिपल एडवाइजर डा .अनिल बाजपेई ,राकेश माहेश्वरी,अजय बंसल ने कहा कि संस्था के पुनीत कार्यों के लिए वे हरसंभव पूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हैं।
महावीर वर्मा एवं डा. राजेश्वर ने कहा संस्था का हर व्यक्ति पूर्ण योगदान दे रहा है।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. आराधना बाजपेई ने कहा कि नारियां आज आगे बढ़कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़चढकर भाग लेकर अमूल्य योगदान दे रही हैं । संस्था महक,गौरव इसके उदाहरण हैं।
इस अवसर पर सुनील शर्मा सुनील गोयल,संजय गोयल,राकेश अग्रवाल,महावीर वर्मा,प्रमोद जिंदल,ललित गोयल पारुल जिंदल,शालू गोयल,दिनेश माहेश्वरी,राकेश माहेश्वरी,माधव बंसल,रविंद्र सिंहल,अजय बंसल,डा. राजेश्वर,मुकेश अग्रवाल,डा. अनिल बाजपेई को समाज से के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
7 Comments