एलायंस क्लब हापुड़ गौरव का अधिष्ठापन समारोह हुआ आयोजित
हापुड़।
एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
पूर्व अध्यक्ष सीमा गोयल ने अपना कार्यभार अनीता गुप्ता को सौंपा।
मंच का संचालन करते हुए अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीता गुप्ता सचिव सुनीता शर्मा कोषाध्यक्ष मधु गर्ग को शपथ दिलाते हुए कहा कि अनीता गुप्ता की अध्यक्षता में संस्था बुलंदियों को स्पर्श करेगी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने कहा कि वे शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करेंगी।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद गुप्ता ने कहा कि निष्ठा एवं समर्पण भाव से किए कार्य हमेशा अच्छे परिणाम देते हैं।
मुख्य वक्ता मनीष जैन ने कहा कि संस्था को वे पूर्ण रूप से सहयोग करने को तत्पर हैं।
विशिष्ट अतिथि मल्टीपल एडवाइजर डा अनिल बाजपेई ने कहा कि हम अपने महानायकों के बलिदान को स्मरण रखते हुए उनके आदर्शों पर चलकर देश के विकास एवं उन्नति में भागीदार बनें।
विशिष्ट अतिथि मल्टीपल एडवाइजर राकेश माहेश्वरी ने कहा कि एलायंस क्लब गौरव ने हमेशा से ही अपने सेवा कार्यों से उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इसके पूर्व अर्चना कंसल ने योग के टिप्स देने के साथ ही एक भजन प्रस्तुत किया। वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। शिवांशी सिंह ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया।
इस मौकें पर डा सीमा सिंह,नीना अग्रवाल,दीपिका सिंघल,बीना वर्मा,आशा भटनागर,शालू गोयल,सीमा गोयल,अर्चना कंसल,संतोष शर्मा,रेखा सिंह,अमिता गर्ग,पारुल अग्रवाल,दीपाली मित्तल,पूनम करनवाल,राहुल गुप्ता, भगवत गोयल,मनीष ,योगेंद्र,राजीव अग्रवाल,ललित गोयल,मनोज करनवाल,रूबीना माहेश्वरी,अलका माहेश्वरी, दिनेश माहेश्वरी,रविंद्र सिंहल,डा राजेश्वर,
उपस्थित थे।
9 Comments