एलायंस क्लब हापुड़ क्रिस्टल के तत्वाधान में रूह अफजा एवं ठंडा मीठा शर्बत का किया वितरण
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एलायंस क्लब हापुड़ क्रिस्टल के तत्वाधान में आज दूध का रूह अफजा एवं ठंडा मीठा शर्बत का वितरण मोहन इलेक्ट्रॉनिक रवि मोहन गर्ग की दुकान तहसील चौराहे पर किया गया।
जिसमे हजारों लोगो ने ठंडे मीठे पानी को पिया ओर इस उफनती गर्मी से निजात पाई।
क्लब के अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग ने बताया कि समय-समय पर क्लब इस प्रकार की सामाजिक सेवाएं करता रहता है, इस गर्मी के मौसम को देखते हुए एलाइंस क्लब परिवार ने तय किया कि ठंडे दूध के शर्बत ओर मीठा ठंडा रोबजे का वितरण किया जाए जिससे गर्मी में जनता राहत ले सके।
सचिव योगेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि एलायंस क्लब हापुड क्रिस्टल का उद्देश्य समाज हित में और जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करना है। आज केम्प में हजारों राहगीरों ने ठंडा शर्बत पीकर अपनी प्यास से राहत पाई।
एलाइंस क्लब की तरफ से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल, PDG अनिल वाजपेयी, PDG रविन्द्र सिंघल अध्यक्ष रवि मोहन गर्ग, सचिव योगेन्द्र कुमार मोनू, कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ,चेयरमैन धीरज गर्ग, क्लब pro सचिन पंसारी और क्लब सदस्य भगवंत गोयल,पुलकित जैन, मोनू पंसारी,पंकज कंसल, दीपक टिम्बर वाले, सर्वेश गोयल, राहुल गुप्ता, मनोज कर्णवाल,सचीन अचार वाले,नवीन जैन,अरुण मित्तल ,राजेश वर्मा,मुकेश अग्रवाल,मनीष गोयल ,अतुल गर्ग,गौरव अग्रवाल,आदि साथी मौजूद रहे।