एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड का हुआ अधिष्ठापन व नारी शक्ति ने मनाया तीज उत्सव
हापुड़।एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड का हुआ अधिष्ठापन ओर नारी शक्ति ने मनाया तीज उत्सव
टुनाइट पार्टी हॉल में एलाइंस क्लब क्रिस्टल का हुआ अधिष्ठानपन समारोह जिसमे रवि मोहन गर्ग अध्य्क्ष, योगेन्द्र अग्रवाल (मोनू) सचिव, कपिल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, धीरज गर्ग चेयरमैन, सचिन अग्रवाल PRO, पंकज कंसल ,रविन्द्र सिंहल, राहुल गुप्ता- डायरेक्टर , मनोज कर्णवाल उपाध्यक्ष, सर्वेश गोयल उपसचिव, मनीष गोयल उप कोषाध्यक्ष एवं क्लब के नए सदस्यों को अधिष्ठानपन अधिकारी PDG एली आराधना बाजपेयी ने शपथ दिलाकर समाज सेवा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
अधिष्ठानपन समारोह में एलायंस क्लब की इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कलकत्ता से एली सरिता बर्मन ओर मल्टीपल काउंसलर चेयरपर्सन लखनऊ से एली प्रियंका दीक्षित मुख्य वक्ता ओर हापुड से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली अजय बंसल मुख्य अतिथि ने एलायंस क्लब क्रिस्टल क्लब द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो की सराहना कि
लक्षिता गर्ग ने गणेश वंदना पर, इशिका वर्मा एवं आराध्या वर्मा ने स्वागत गीत पर, अरहम जैन ने देश भक्ति गीत पर ओर आस्था गोयल ने पर्यावरण पर भाषण ओर नितिका अग्रवाल ने हनुमान चालीसा पाठ कर कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज हित मे कार्य करने की शपथ ली।
नवनिर्वाचित अध्य्क्ष रवि मोहन गर्ग ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पूरी टीम के सहयोग से जरूरत मंद लोगो की मदद करने की रहेगी। सचिव योगेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि क्रिस्टल क्लब पिछले 4 वर्षों से लगातार समाज हितों में कार्य करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।
क्लब की महिलाओ ने तीज महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया। पूजा जैन को तीज क्वीन चुना गया,फर्स्ट रनरअप गीता अग्रवाल, सेकेंड रनरअप शिल्पी गर्ग चुनी गई। महिलाओं एवं बच्चो ने आकर्षक गेम खेले जिसमे विजेताओं को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में रवि मोहन गर्ग,योगेन्द्र अग्रवाल,कपिल अग्रवाल, भगवंत गोयल,मनोज कर्णवाल,पुलकित जैन,मनीष गोयल,रविन्द्र सिंहल, सचिन अग्रवाल,राम गुलाम दिवाकर,राहुल जैन,दीपक गर्ग (एड०), राजेश वर्मा,नवीन जैन,अतुल अग्रवाल,धीरज गोयल, दीपक गर्ग,मुकेश अग्रवाल,सर्वेश गोयल,पंकज कंसल,अरुण मित्तल,सप्रेम चिटकारा, राहुल गुप्ता,गौरव अग्रवाल,सचिन गोयल, आदि एलाय साथी मौजूद रहे।