fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

एलायंस क्लब इंटरनेशनल का अधिष्ठापन समारोह आयोजित,रेखा सिंह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, भगवंत गोयल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव , सचिन अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष बनें

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 142 उत्तर क्षेत्र का अधिष्ठापन समारोह यहां रेलवे रोड स्थित रॉयल पैलेस में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डा तृप्ता जुनेजा, इंटरनेशनल चीफ को ऑर्डिनेटर डॉ मनमीत सिंह, इंटरनेशनल कमेटी चेयरपर्सन डा अनिल बाजपेई,मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन प्रियंका दीक्षित,इंस्टालेशन चेयरमैन डा आराधना बाजपेई,मल्टीपल कमेटी चेयरमैन विनोद गुप्ता,डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजरर मल्टीपल चेयरमैन राकेश माहेश्वरी एवं डा राजेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया।

अधिष्ठापन अधिकारी डा मनमीत सिंह ने रेखा सिंह को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, भगवंत गोयल को डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव , सचिन अग्रवाल एल. आई. सी. वाले को डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाकर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 142 उत्तर क्षेत्र निश्चित रूप से नव निर्वाचित पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में ऊंचाइयों के शिखर को स्पर्श करेगा। डिस्ट्रिक्ट 142 ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
बतौर मुख्य अतिथि इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डा तृप्ता कौर ने कहा कि एक सच्चा समाजसेवी सूरज की भांति सभी को प्रकाश देता है।वह मानवता को सच्चा मार्ग दिखाता है। वह लोगों के सामने एक अद्भुत आदर्श प्रस्तुत करता है जिसपर चलकर पीढ़ियां लाभान्वित होती हैं।
नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह ने कहा कि वह निष्ठा लगन एवं समर्पण से कार्य करते हुए संस्था को नए आयाम प्रदत्त करेंगी आगामी वर्ष में उनका लक्ष्य शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण पर अधिक रहेगा । इस दिशा में बहुत कार्य किया जाएगा।सचिव भगवंत गोयल एवं कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा इस वर्ष सामाजिक हितों को सर्वोपरि रखकर वह सेवा कार्य करेंगे जिससे लोग लाभान्वित हो सकें।
विशिष्ट अतिथि डा आराधना बाजपेई इस्टॉलेशन चेयरमैन ने कहा कि यदि समाज की उन्नति होगी तो ही राष्ट्र उन्नति संभव है।
मल्टीपल चेयरमैन विनोद गुप्ता ने कहा समाजसेवा ही सच्ची मानव सेवा और देश सेवा है।
विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल कमेटी चेयरपर्सन डा अनिल बाजपेई ने कहा राष्ट्र का निर्माण उसमे रहने वाले व्यक्ति से होता है।
इंडक्शन अधिकारी मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन प्रियंका दीक्षित ने कहा कि ये शब्द ही हैं जोड़ते भी हैं तोड़ते भी हैं,दर्द भी देते हैं दवा भी देते हैं। इसलिए हम शब्द पर विशेष ध्यान दें।
हरिओम,प्रमोद जिंदल,राहुल गुप्ता का इंडक्शन किया गया।
डा राजेश्वर सिंह ने वार्षिक सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सभा को मल्टीपल चेयरमैन राकेश माहेश्वरी , वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम अजय बंसल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर डा सुमन अग्रवाल ,अलका माहेश्वरी,रुबीना,डा सुनीता शर्मा, माधवी,सिमरन गोयल,उर्मिला शर्मा,माधव बंसल,राकेश माहेश्वरी,महावीर वर्मा,अरुण अग्रवाल,अजय बंसल,सुनील शर्मा ,ललित गोयल,योगेन्द्र अग्रवाल,राहुल गुप्ता,ज्योति,बबीता उपस्थित थे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page