एलाइंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने बृजघाट में किया भंडारे का आयोजन,800 भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

हापुड़ ।तीर्थ नगरी बृजघाट पर एलाइंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने किया भंडारे का आयोजन, जिसमे तीर्थ नगरी बृजघाट में 700-800 भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चला जिसमे तीर्थ नगरी में आने वाले भक्तों ने ओर साधु संतों ने प्रसाद खाया। क्लब अध्य्क्ष एलाय रवि मोहन गर्ग ने बताया कि क्लब दुआर जनहित के सेवा कार्य समय समय पर किये जाते रहते है ओर आगे भी किये जाते रहेंगे। सेकेट्री योगेन्द्र अग्रवाल (मोनू बर्तन वाले) ने कहा एलाइंस क्लब क्रिस्टल प्रत्येक माह में एक जनहित का कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है जिसमे जरूरत मंद लोगो को सहयोग कर उनकी परेशानी को कम करने का प्रयास किया जाता है। बृजघाट पर भंडारे का आयोजन करना भी उसी लक्ष्य में से एक कार्य है।प्रसाद वितरण में एलाइंस क्लब के अध्य्क्ष रवि मोहन गर्ग,सेकेट्री योगेन्द्र अग्रवाल, ट्रेजरार कपिल अग्रवाल, PRO सचिन कुमार अग्रवाल, पंकज कंसल, दीपक गर्ग(पत्थर वाले) ,मनीष गोयल, भगवत गोयल, राहुल जैन,पुलकित जैन,दीपक गर्ग (एडवोकेट) गौरव अग्रवाल, सचिन अचार वाले, सौरभ, राजेश वर्मा, रविंद्र सिंघल, विश्वास गोयल, अरुण मित्तल, अतुल,सर्वेश गोयल आदि साथी परिवार सहित मौजूद रहे।

Exit mobile version