एलपीजी एसोशिएशन ने सैनाटाइजर व मॉस्क प्रश ासन को किए भेंट
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में कोरोना से लड़ाई के लिए
एलपीजी एसोशिएशन ने सैनाटाइजर व मॉस्क प्रशासन को भेंट किए और प्रशासन के साथ कोरोना संक्रमण में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
हापुड एलपीजी एसोसिएसन जिला हापुड ने आम जनता को कोविड-19 से बचाव के लिये एक छोटी सी शुरुआत करते हुए एसोशिएशन के अध्यक्ष गोपाल शर्मा व महासचिव मनोज प्रधान ने जिला आपूर्ति अधिकारी
को 100 लीटर सेनीटाइजर 50 लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड (छिडकाव के लिये) एव 1,000 सर्जिकल फेस मास्क राशन कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में आम जनता के लिये एव EPOS मशीन के सेनीटाइजेशन हेतू राशन कोटेदारों को जिला पूर्ति कार्यालय में भेंट किए।
इस मौकें पर विक्रांत राणा, उस्मान राणा, शिल्प कुमार, अनुज त्यागी आदेश गुड्डू, अरुण शर्मा, लाल सिंह अबरार कुरैशी प्र कुमार, सतीश कुमार, विवेक गर्ग, हेमन्त गर्ग, अभिनव सहाय, दवेन्द्र कुमार, सुनील तोमर, बिजेन्द्र कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद थे ।
8 Comments