एफआईआर ना होनें से क्षुब्ध शिक्षिका बना रही थी कोतवाल की विडियों, सिपाही ने जड़ा थप्पड़ , एसपी ने दिए जांच के आदेश
एफआईआर ना होनें से क्षुब्ध शिक्षिका बना रही थी कोतवाल की विडियोज, सिपाही ने जड़ा थप्पड़ , एसपी ने दिए जांच के आदेश
हापुड़। थाना पिलुखवा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज ना होनें से क्षुब्ध शिक्षिका ने कोतवाल से शिकायत करते हुए वीडियो बनानें लगी। आरोप हैं कि पास ही खड़े पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मारा और थाने में घंटो बैठाए रखा। मामले की शिकायत के बाद एसपी ने एएसपी को जांच के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला लुहारन निवासी प्रतिभा नगर स्थित इंटर कॉलेज में शिक्षिका है।
उन्होंने बताया कि गत 18 जुलाई की शाम उसके भाई गोलू को एक स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी थी। जिसमें गोलू गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज करने के लिए उसने थाने में तहरीर दी थी। गत 21 जुलाई को शिक्षिका थाने से एफआईआर लेने गई, वहां पर उसे पता चला की अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। शिक्षिका ने इस बाबत एसएचओ से वार्ता की। आरोप है कि वार्ता के दौरान शिक्षिका द्वारा वीडियो बनाने से कोतवाल आग-बबूला हो गए। आरोप है कि पीड़िता का मोबाइल फोन छीनकर वहां खड़े पुलिसकर्मी ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। मामलें की शिकायत के बाद एसपी ने एएसपी को जांच के निर्देश दिए।
एएसपी मुकेश चंद मिश्र ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है, जांचोपरांत पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी जाएगी।