एनसीसी कैडिटों को देश सेवा ही सच्ची सेवा का पाठ पढ़ाया:कर्नल अजय
-गलगोटिया कालेज 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
हापुड़-
गलगोटिया कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी ग्रेटर नोएडा के प्रांगण
में 38 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी हापुड़ के चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक
प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडिटों को देश सेवा ही सच्ची सेवा का पाठ
पढ़ाया गया।
दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कमांडेट
कर्नल अजय कोहली ने एनसीसी कैडिटों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में
कैडिट अनुशासित होकर प्रशिक्षण हेतु प्रतिभाग करें। सभी को राष्टï्र के
प्रति हमेशा अपनी भावनाओं को आगे रखना चाहिए। देश सेवा ही सच्ची सेवा का
पाठ पढ़ाया। हमेशा सभी को कठिन परिश्रम करते हुए उच्च शिखर पर पहुंचना
चाहिए।
लै.कपिल बिसला ने बताया कि शिविर में दूसरे दिन एनसीसी कैडिटों के
लिए ड्रिल,गार्ड माउटिंग,मैप रीडिग़,एसए फायरिंग,जेडी फायरिंग की कक्षाएं
चलाई गयी।
इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेट कर्नल जेएस पंवार,रिसलदार मेजर
दुर्योधन सिंह,सीफ आफिसर संजय अग्रवाल,एएनओ केप्टन कर्मवीर
सिंह,लै.विध्यानदीश सिंह,लै.ममता व लै.प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
10 Comments