एडीएम,एसडीएम ने एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा,मचा हडक़ंप
-कार्यालय में अधिकारी,कर्मचारी मिले मौजूद,कोई दलाल हाथ नहीं लगा
-एआरटीओ कार्यालय के बाहर दुकानें रही बंद,
हापुड़।
शुक्रवार की सुबह जिलाधिकारी प्रेरणा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व सदर उपजिलाधिकारी ने मेरठ रोड स्थित सहायक सम्भागीय कार्यालय(एआरटीओ) में छापा मारा। छापे के दौरान कार्यालय में कोई भी दलाल हाथ नहीं लग सका। कार्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
शासन के आदेश व जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह एडीएम संदीप कुमार और एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव ने सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में छापामार कार्यवाही की,जिससे कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। दोनों अधिकारियों ने कार्यालय के दोनों प्रवेश द्वार के बाहर पुलिस कर्मियों को खड़ा कर दिया,जिससे कार्यालय के अंदर से बाहर और बाहर से कोई अंदर प्रवेश नहीं कर सके।
कार्यालय में छापामार कार्यवाही के दौरान एआरटीओ प्रशासन छवि चौहान,एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चंद चौबे,प्रधान लिपिक राम आसरे तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद मिले,एडीएम व एसडीएम एआरटीओ कार्यालय में एक घंटे से अधिक समय मौजूद रहे,उन्होंने रजिस्टरों का अवलोकन भी किया,अधिकारियों ने कार्यालय से संबंधित कुछ सवाल जरूर किए। दोनों अधिकारियों को कार्यालय में कोई दलाल हाथ नहीं लग सका।
वहीं जिले में चर्चा है कि कार्यालय में छापे की सूचना कहीं से लीक हो गयी,जिस कारण एआरटीओ के बाहर स्थित काफी संख्या में दुकानें बंद मिली।