एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का खुलासा ,चार सदस्य गिरफ्तार
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का खुलासा ,चार सदस्य गिरफ्तार
, हापुड़(यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रूपए की ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यो को गिरफ्तार कर 32 हजार रुपए नकदी, 23 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की गई है।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि हापुड़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रूपए की ठगी करने वालें गैंग के चार सदस्य गाजियाबाद के मुरादनगर के जलालपुर निवासी आबिद सैफी, लोनी निवासी नदीम, अशोक विहार कालोनी निवासी राशिद अंसारी और मोनिस सैफी शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपीयों ने बताया कि पूर्व से एटीएम बूथ के पास खड़े रहते थे, मौका पाकर एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे लोगों के एटीएम पिन देख लेते थे तथा उनको बातों में उलझाकर धोखे से उनके एटीएम कार्ड को बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हापुड़ में 5 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।