एचपीडीए ने हॉल व तीन दुकानों को किया सील,मचा हडक़ंप
हापुड़।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गढ़मुक्तेश्वर में दो प्रकरणों में सीलिंग की कार्यवाही की। जिससे अवैध निर्माण करने वालों में हडक़ंप मच गया।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर में गांव बदरखा राष्टï्रीय राजमार्ग-9 के निकट अवैध रूप से निर्मित मोहम्मद उमर का चार शटर का हॉल व तालिब की अवैध निर्मित तीन दुकानों पर सीलिंग की कार्यवाही की।
सक्षम अधिकारी पीके शर्मा ने अवैध निर्माणकर्ताओं से दो टूक कहा कि अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माणों को तत्काल
रोक कर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर,ही निर्माण करे,अन्यथा कार्रवाई होगी।
9 Comments