एचपीडीए ने मुख्य फायर स्टेशन निर्माण को अग्निशमन विभाग को भूमि पर दिया कब्जा
हापुड़।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अपनी आनंद विहार आवासी कालोनी के ए ब्लाक में मुख्य फायर स्टेशन निर्माण लिए अग्निशमन विभाग को नि:शुल्क 7819 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा दे दिया। मुख्य फायर स्टेशन शुरू होने से शहर में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मात्र तीन मिनट में पहुंचेगी। जिससे भारी नुकसान होने से बच सकेगा।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता निरंकार सिंह तोमर ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अपनी आवासीय कालोनी आनंद विहार के ए ब्लाक में नि:शुल्क 7819 वर्ग मीटर मुख्य फायर स्टेशन निर्माण कराने को भूमि पर कब्जा दे दिया।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मानें तो शीघ्र फायर स्टेशन निर्माण कार्य शुरू होगा। इस फायर स्टेशन के शुरू होने से शहर में आग लगने की सूचना पर तीन मिनट में फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचेगी। मुख्य फायर स्टेशन का निर्माण आगामी 25 वर्षों की कार्य योजना के आधार पर कराया जायेगा।
एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा विभाग के नाम रजिस्ट्री कराई जायेगी। जिसके उपरांत पुलिस आवास निगम को पत्र भेजकर स्थलीय निरीक्षण करने की मांग की जायेगी। निरीक्षण उपरांत शासन द्वारा मुख्य फायर स्टेशन निर्माण हेतु धनराशि भेजी जायेगी। आधुनिक फायर स्टेशन का निर्माण होने के साथ-साथ वहां विभागीय कर्मचारियों के लिए आवास व खेलने के लिए सुविधाएं दी जायेगी।
9 Comments