fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

एचपीडीए ने चलाया अवैध कालोनियों पर बुल्डोजर,हजारों वर्गमीटर अवैध प्लाटिंग की ध्वस्त

एचपीडीए का बुलडोजर हापुड़ विकास क्षेत्र में गरजा
-नौ अवैध कालोनियों को किया ध्वस्त,मचा हडक़प

हापुड़।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण,प्लाटिंग व
कालोनियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को प्राधिकरण का
बुलडोजर हापुड़ विकास क्षेत्र में गरजा। विभिन्न स्थानों पर विकसित हो
रही 9 अवैध कालोनियों को प्राधिकरण अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में
ध्वस्त कराया।
            एचपीडीए के सचिव,सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया
कि नृपेन्द्र राणा व कासिम अली द्वारा नया बाईपास बागड़पुर रोड पर 8400
वर्ग मीटर,प्रदीप गुप्ता व सुदेश पाल द्वारा नया बाईपास बछलौता रोड 6700
वर्ग मीटर,राजीव कुमार व श्याम सुन्दर शर्मा द्वारा चक्रसेनपुर बाबूगढ़
में 4000 वर्ग मीटर,कल्लूमल व लायकराम द्वारा शाहपुर जट्ट किठौर रोड पर
5000 वर्ग मीटर,देवेन्द्र,रविन्द्र व जावेद द्वारा शाहपुर जट्ट पुराना
राजमार्ग 2500 वर्ग मीटर,जितेन्द्र द्वारा नया बाईपास चक्रसेनपुर बाबूगढ़
में 4500 वर्ग मीटर व मनोज कुमार शर्मा द्वारा ग्राम चक्रसेनपुर बाबूगढ़
में 2000 वर्ग मीटर,विनोद,अशोक कुमार द्वारा ग्राम शाहपुर जट्ट में 5000
वर्ग मीटर व संजय द्वारा किठौर रोड कुचेसर में 4000 वर्ग मीटर में विकसित
की जा रही अवैध कालोनी,प्लाटिंग को ध्वस्त कराया।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page