एचपीडीए ने अवैध रूप से निर्माणाधीन एक फैक्ट्री सहित 6 आवासीय भवनों को किया सील ,मचा हड़कंप

एचपीडीए ने अवैध रूप से निर्माणाधीन एक फैक्ट्री सहित 6 आवासीय भवनों को किया सील ,मचा हड़कंप
हापुड़। जिलें में अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए
एचपीडीए ने अवैध रूप से निर्माणाधीन एक फैक्ट्री सहित 6 आवासीय भवनों को सील कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया।
वीसी डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में अवैध निर्माण की सूचना पर प्राधिकरण की टीम ने गढ़ तहसील क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 के किनारे संचालित हो रहे गांव सरूरपुर के सामने शेर मोहम्मद, अठसैनी में
खिलाफत, मोहम्मद झल्लन, मोहम्मद फस्मान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद शादाब, उस्मान, लुकमान, इंसाफ अली के ढाबे, फैक्ट्री सहित व्यवसायिक भवनों को सील कर दिया।
उन्होंने बताया कि कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी संबंधित लोगों द्वारा अपने निर्माण का नक्शा पास न कराए जाने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। इसके बाद भी अगर नक्शे पास नहीं कराए गए तो अगली बार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।