एचपीडीए ने अवैध निर्माण पर चलाया योगी बुलडोजर,मचा हड़कंप
-प्राधिकरण का ध्वस्तीकरण व सीलिंग अभियान जारी रहेगा:सत्येन्द्र
हापुड़।
मंगलवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट
व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निजामपुर में रोडवाइडिंग एवं ग्रीन वेल्ट
में निर्मित अवैध निर्माण ध्वस्त किया। प्राधिकरण की कार्यवाही से हडक़ंप
मच गया है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के पिलखुवा क्षेत्र के
सक्षम अधिकारी सत्येन्द्र सागर ने बताया कि निजामपुर में रिछपाल सिंह
द्वारा ग्राम निजामपुर में रोडवाइडिंग एवं ग्रीन बेल्ट की भूमि पर अवैध
रूप से करीब 400 वर्ग मीटर पर निर्मित व्यावसायिक निर्माण को जेसीबी से
ध्वस्त कराया। वहीं गांव अच्छेजा में गौरव त्यागी व अंकित त्यागी द्वारा
राष्टï्रीय राजमार्ग पर संचालित ढाबा परिसर में स्थाई निर्माण को ध्वस्त
कराया,साथ ही अस्थाई निर्माण हटाने को दो दिनों में स्वयं लिखित सहमति
दी।
उन्होंने अवैध निर्माणकर्ताओं से दो टूक कहा कि अवैध निर्माण को
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माणों को तत्काल रोक कर प्राधिकरण से
मानचित्र स्वीकृत कराकर,ही निर्माण करे,अन्यथा कार्रवाई होगी। प्राधिकरण
के अधिकारी कर्मचारी अवैध प्लाटिंग,कालोनी व निर्माणों को चिन्हित करने
में जुटे है। जिसके बाद उन पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की
जायेगी।
इस अवसर पर अवर अभियंता अंगद सिंह,देशपाल सिंह,नीरज
शर्मा,राकेश सिंह,पीयूष जैन व प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित था।
9 Comments