एचपीडीए का बुलडोजर क्षेत्र के में गरजा -5 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त,मचा हडक़ंप

एचपीडीए का बुलडोजर पिलखुवा विकास क्षेत्र के में गरजा
-5 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त,मचा हडक़ंप
-जनमानस से अपील,मानचित्र स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य व प्लाटिंग करें:प्रभारी सचिव
-अवैध प्लाटिंग व निर्माण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
हापुड़-
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश पर अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से पिलखुवा विकास क्षेत्र में 5 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने की कार्यवाही कराई गयी। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माणकत्र्ताओं व कालोनाइजरों में हडक़ंप मच गया है। मार्च माह में प्राधिकरण का अवैध प्लाटिंग व निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण व सीलिंग अभियान जारी रहेगा।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव,सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि
पिलखुवा विकास क्षेत्र में खैरपुर मार्ग पर रिंकू सैनी द्वारा 4000 वर्ग मीटर,नरेश,मुकेश व शहजाद द्वारा 12000 वर्ग मीटर,खैरपुर अचपल गढ़ी में हरपाल व अनीस द्वारा 2500 वर्ग मीटर,खैरपुर दहपा रोड अचपल गढ़ी में सीताराम सैनी,इल्यिास द्वारा 4000 वर्ग मीटर व प्रेमपाल ठाकुर द्वारा 15000 वर्ग मीटर में की जा रही अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया।
उन्होंने अवैध निर्माणकर्ताओं व कालोनाइजरों से दो टूक कहा कि अवैध निर्माण व प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माणों को तत्काल रोक कर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर,ही निर्माण करे,अन्यथा कार्रवाई होगी। प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी अवैध प्लाटिंग,कालोनी व निर्माणों को चिन्हित करने में जुटे है। जिसके बाद उन पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।
इस ध्वस्तीकरण अभियान में अवर अभियंता वीरेश राणा व प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।