एचपीडीए एक व दो अक्टूबर को आवास मेला लगायेगा:सचिव
-पहले आओ-पहले पाओ योजना में भवनों का आवंटन किया जायेगा
हापुड़।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा एक व दो अक्टूबर(नवरात्रि)में
आवास मेले का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें पहले आओ-पहले पाओ योजना के
तहत आवासीय योजनाओं में स्थित भवनों का आवंटन किया जायेगा। मेले में
रजिस्ट्री,मानचित्र सम्बंधी समस्याओं का निस्तारण व आवंटित सम्पत्तियों
का लकी ड्रा भी निकाला जायेगा।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार
सिंह ने बताया कि एक व दो अक्टूबर को प्राधिकरण द्वारा आवास मेले का
आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में खाली
भवन,भूखंडों ग्रुप हाउसिंग,स्कूल आदि सम्पत्तियों की जानकारी दी जायेगी।
मेले में रजिस्ट्री,मानचित्र सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण व आवंटित
सम्पत्तियों का लकी ड्रा निकाला जायेगा। साथ ही आकर्षक गिफ्ट भी प्रदान
किया जायेगा। इसके अलावा मेले में स्कूली बच्चों के लिए पेटिंग
प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आवास मेले में पहले आओ पहले पाओ योजना के के
तहत आनंद विहार व प्रीत विहार आवासीय योजना में निर्मित एमआईजी,एलआईजी व
ईडब्लूएस भवनों का आवंटन कार्यक्रम स्थल पर ही किया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर एचपीडीए उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने अधिकारियों के साथ
मेला स्थल व आनंद विहार आवासीय योजना में जी व एल ब्लाक का निरीक्षण कर
अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीके शर्मा,सहायक अभियंता टीके जैन,अवर
अभियंता नीरज शर्मा,अधिशासी अभियंता विद्युत अजीत कुमार बघाडिय़ा आदि
उपस्थित थे।
———
9 Comments