एचपीडीए आयोजित करने जा रहा है,हापुड़ चैम्पियन लीग:वीसी डॉ नितिन गौड़ , आगामी 2 जनवरी को 120 खिलाडिय़ों की लगेंगी बोली,
एचपीडीए आयोजित करने जा रहा है,हापुड़ चैम्पियन लीग:वीसी डॉ नितिन गौड़ , आगामी 2 जनवरी को 120 खिलाडिय़ों की लगेंगी बोली,
-एचसीएल में स्पोंसर अपनी-अपनी टीमें खिलाएंगे
-एचसीएल में 8 टीम होगी शामिल,आईपीएल की तर्ज पर होंगे क्रिकेट मैच
-टीमों के लिए युवा खिलाड़ी हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में करा रहे रजिस्ट्रेशन
-ग्रुप ए और ग्रुप बी में 4-4 टीमें होगी शामिल,शनिवार व रविवार को होंगे मैच
-आगामी 11 जनवरी को प्रथम मैच होने की संभावना
,हापुड़ ।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण जनपद के युवा क्रिकेट खिलाडिय़ों का प्रोत्साहित करने के लिए शीघ्र ही (आईपीएल) की तर्ज पर जिले में (एचसीएल) हापुड़ चैम्पियन लीग का आयोजन करने जा रहा है। एचसीएल को लेकर प्राधिकरण ने जोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं। आगामी दो जनवरी को खिलाडिय़ों की बोली लगेगी,स्पोंसर अपनी टीमें खिलायेंगे। संभावना है,कि आगामी 11 जनवरी को लीग का प्रथम क्रिकेट मैच का आयोजन गांव धनौरा में कार्तिक त्यागी के स्टेडियम में होगा।
आपको बता दें,कि हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण जनपद के क्रिकेट जगत की युवा प्रतिभाओं को निखारने तथा अपनी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए पहली बार आईपीएल की तर्ज पर एचसीएल का आयोजन करने जा रहा है। जिसके माध्यम से युवा क्रिकेट खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। एचसीएल के लिए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने खिलाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन करने शुरू कर दिए हैं। रजिस्टे्रशन कराने की अंतिम तिथि आगामी 30 दिसंबर है। जिले में रहने वाले रणजी अथवा अन्य ट्राफी में खेल चुके खिलाड़ी भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
—————————
खिलाडिय़ों को मिलेगी धनराशि
एचसीएल में अच्छे प्रदर्शन से अन्य मैचों के लिए भी खिलाड़ी अपनी जगह बना सकेंगे। जिले से रणजी,यूपी टी-20 लीग या आईपीएल में खेल चुके खिलाड़ी भी इसमें प्रतिभाग करते नजर आएंगे। प्रतिभा के आधार पर खिलाडिय़ों को धनराशि मिलेंगी।
——————–
टीमें तैयार करने के लिए खिलाडिय़ों की लगेंगी बोली
एचपीडीए उपाध्यक्ष आईएएस डा.नितिन गौड़ ने बताया कि एचसीएल का आयोजन जनवरी में होगा। खिलाडिय़ों के लिए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। एचसीएल में आठ टीम भाग लेंगी। जिनके खरीददार खिलाडिय़ों की बोली लगाएंगे।
————————-
सप्ताह में दो दिन होंगे मैच
एचपीडीए वीसी डा.नितिन गौड़ ने बताया एचसीएल में कुल 8 टीमें शामिल होंगी,एक ग्रुप और ग्रुप बी में 4-4 टीमें शामिल होंगी। प्रत्येक शनिवार-रविवार को क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। फाइनल जीतने वाली टीम को ट्राफी दी जाएगी। मैचों का आयोजन मेरठ हापुड़ बाईपास गांव धनौरा में कार्तिक त्यागी के स्टेडियम में किया जायेगा।
————————
प्राधिकरण की योजनाओं का प्रचार प्रसार
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गत नवंबर माह में आनंद विहार आवासीय योजना में मेले का आयोजन अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया था। जिसका लाभ प्राधिकरण को हुआ था। अब एचसीएल के माध्यम से भी एचपीडीए अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने जा रहा है।
—————–
—————–
खिलाडिय़ों की नीलामी होगी
एचसीएल में क्रिकेट टीमें तैयार करने के लिए खिलाडिय़ों को नीलामी के जरिए खरीदा जाएगा,
भाग लेने के लिए खिलाड़ी प्राधिकरण के द्वारा पंजीकरण कराएगा,इस नीलामी में स्पोंसर खिलाडिय़ों को खरीदने के लिए बोली लगाएंगे,जिसकी बोली सबसे ज़्यादा होती है,उसे उस खिलाड़ी को खरीदने का अधिकार मिलेगा।
————–
प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी शामिल होंगे
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर होने वाले एचसीएल के लिए खिलाडिय़ों का पंजीकरण किया जा रहा है। लीग के लिए कुल आठ टीमे बनेंगी,जिसमें प्रत्येक टीम के लिए 15 खिलाड़ी होंगे। आठ टीमों के लिए 120 क्रिकेट खिलाडिय़ों की नीलामी होंगी। नीलामी में जो क्लब शामिल हैं वे बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम के लिए लेंगे।
———————–
आठ हजार तक में बिकेंगे खिलाड़ी
बताया कि एचपीडीए द्वारा आयोजित किये जा रहे एचसीएल में प्रतिभाग करने वाले क्रिकेट खिलाडिय़ों की बोली लगाई जायेगी। जिसमें खिलाड़ी 500 रुपये से लेकर 8 हजार तक में बिकेंगे। आगामी 2 जनवरी को खिलाडिय़ों की बोली लगाई जायेगी।
————————
टीमों के नाम रखे गये
एचपीडीए के सहायक अभियंता नृपेश सिंह तोमर ने बताया कि एचसीएल में खेलने वाली क्रिकेट टीमों के नाम हापुड़ रॉयल,हापुड़ स्मेसरर्स,हापुड़ योद्घा,हापुड़ ब्लास्टर,हापुड़ टाइटन,रॉयल चैंलर्स हापुड़,हापुड़ स्टीरकर व पिलखुवा वारियर रखा गया है।