एक हजार रुपए ना देने से नाराज बिजौलिए ने लौटा दी बारात , पुलिस ने समझौता करवाकर विदा करवाई दुल्हन
एक हजार रुपए ना देने से नाराज बिजौलिए ने लौटा दी बारात , पुलिस ने समझौता करवाकर विदा करवाई दुल्हन
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा से बारात लेकर आए बिजौलिए ने एक हजार रुपए ना मिलने से क्षुब्ध होकर बारात वापस लौटा दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच बारात को पकड़ समझौता करवाते हुए दुल्हन को कन्यादान देकर विदा किया।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर के गांव पोपाई शगीर की बेटी की बारात ग्रेटर नोएडा से आई थी। शादी समारोह में निकाह के बाद विदाई की रस्म चल रही थी। इसी बीच बिचौलिए को एक हजार रूपए न मिलने के कारण बिचौलिया आग बबूला हो गया। जिसके बाद बिचौलिए ने वर पक्ष पर दवाब बनाकर बिना विदाई के ही बारात को वापस लौटा दिया ।
मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने मौके पर पहुंच दूल्हे और उसके परिजनों को पकड़ लिया और दोनों पक्षों का समझौता करवाकर दुल्हन को कन्यादान देकर बारात विदा की।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शादी समारोह में दोनों पक्षों के बीच में लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था । देर रात दोनों पक्षों का समझौता कराकर बारात की विदाई कराई गई।