एक छात्रा सहित दो नाबालिग युवतियां हुई लापता,अपहरण की आंशका जताई
हापुड़। जनपद में विभिन्न स्थानों से एक छात्रा सहित दो नाबालिग युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।परिजनों ने अपहरण की आंशका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 25 दिसंबर को घर से ट्यूश्न पढ़ने के लिए गई थी। इसके बाद पुत्री घर वापस नहीं लौटी। पीड़ित ने पुत्री के अपहरण का अारोप लगा कोतवाली में तहरीर दी।
उधर बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 18 दिसंबर को उसकी नाबालिग पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों मे घर से लापता हो गई। तलाश के दौरान पीड़ित को पता चला कि महर सिंह उर्फ टाटा व सुधाष उसकी पुत्री को अगवा कर ले गए है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नामजद अारोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
11 Comments