एक घर में धर्म परिवर्तन करवानें की सूचना पर विहिप व हिंदू जागरण मंच के कार्यकत्ताओं ने जताई आपत्ति, मौकें पर पहुंची पुलिस
हापुड़(अमित मुन्ना/गुड्डू शर्मा)।
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में हिंदू धर्म से परिवर्तित होकर क्रिचिश्यन धर्म अपनानें वालें के घर में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवानें की सूचना पर विहिप कार्यकत्ता पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोश जताया। पुलिस ने मामलें में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड़ आवास विकास कालोनीं में एक हिंदू परिवार धर्म परिवर्तन करके क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था।
रविवार में उनके घर में प्रार्थना के लिए पादरी आएं और हिंदू धर्म के कुछ लोग वहां पहुंचे। धर्म परिवर्तन की आंशका से कालोनिवासियों ने मामलें की सूचना विहिप व हिंदू जागरण मंच के कार्यकत्ताओं को दी।
सूचना मिलते ही विहिप कार्यकत्ताओं ने पुलिस को सूचित कर पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे । विहिप कार्यकत्ताओं ने आक्रोश जताते हुए आरोप लगाया कि उक्त परिवार के सदस्य घर पर यीशु की प्रार्थना के नाम पर हिंदू महिलाओं को इकट्ठा कर कर उन्हें यीशु की प्रार्थना कराई जा रही है । प्रार्थना के नाम पर हिंदुओं का थर्म परिवर्तन करवाया जा रहा हैं।
मामलें में हापुड़ पुलिस ने हिंदू संगठनों के सदस्यों को समझाते हुए जांच कर कायर्वाही का आश्वासन दिया।
इस मौकें पर विहिप जिलाध्यक्ष सुधीर चोटी,नगराध्यक्ष अरूण अग्रवाल, देवेश,ललित ,विवेक व हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नीरज व उनकी टीम मौजूद थे।
विहिप जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल चोटी ने आरोप लगाया कि प्रार्थना के नाम पर धर्म परिवर्तन करवाया जाता हैं। जिस परिवार ने धर्म परिवर्तन किया,क्या उसनें 6 माह पहलें डीएम को सूचना दी थी।पुलिस को विस्तृत रूप से जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए।
9 Comments