एक्सप्रेसवे निर्माण साइट से चोरी करते ग्रामीणों ने किया गिरफ्तार
सिंभावली। गांव मुरादपुर के निकट गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर यूपीड़ा की कार्यदायी संस्था द्वारा अस्थाई गोदाम बनाया हुआ है। रविवार की रात करीब साढ़े 8 बजे एक व्यक्ति एक्सप्रेसवे निर्माण साइट पर पहुंचा, जिसने वहां से जैक प्लेट, लोहे की प्लेट समेत अन्य सामान चोरी कर लिया।
सामान चोरी कर भागने की कोशिश करने के दौरान राहगीरों ने उसे देख लिया। जिन्होंने शोर मचाते हुए पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी की पिटाई करते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी ली, तो उसके पास मौजूद बोरी में चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम उम्मेद निवासी गांव मुरादपुर बताया है।
थाना प्रभारी शीलेष कुमार ने बताया कि उम्मेद के खिलाफ चोरी की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसे अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।
8 Comments