एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र धौलाना का टीम ने लिया जायजा
हापुड: एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र और डब्ल्यूएसपी धौलाना का बुलंद शहर की टीम ने जायजा लिया। ग्राम प्रधान अतिक अहमद और ग्राम पंचायत सचिव शिवम पांडे ने उनको पूरी जानकारी दी। टीम को यह केंद्र काफी रास आया।
टीम में शामिल ग्राम प्रधानों ने अपने यहां भी इसी तरह का सेंटर बनाने की इक्षा जताई। उनके साथ एडीओ पंचायत डीबाई मौजूद रहे। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी ) हापुड में बुलंद शहर के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी की ट्रेनिंग ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाने को लेकर चल रही है।
आज डीबाई ब्लॉक की टीम प्रशिक्षण के लिए आई थी। उनको प्रशिक्षण जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और मास्टर ट्रेनर गोपाल राय, हर किरत सिंह, कंसलटिंग इंजीनियर गौरव ने दी। प्रशिक्षण के बाद टीम को धौलाना का विजिट कराया गया। विजिट के समय मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे। उनको बताया गया कि कैसे इस ढांचे के माधम्म से ग्राम पंचायत को साफ रखा जा सकता है।
13 Comments