एएसपी ने 14 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा के पदाधिकारियों संग की बैठक
April 13, 2024
0 479 1 minute read
हापुड़। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को सदर कोतवाली में 14 अप्रैल को डाक्टर बीआर आंबेडकर जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
शुक्रवार को कोतवाली में बैठक करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव होना है। इसलिए जिले में आदर्श आचार संहित लगी हुई है। ऐसे में शोभायात्रा को नियमानुसार रही निकाला जाए। किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। बता दें कि डाक्टर बीआर आंबेडकर जयंती पर शहर में जगह-जगह शोभायात्राओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं। यह लोग मेरठ तिराहा पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यापर्ण भी करते हैं। इस बैठक में एसडीएम सदर, सीओ सिटी और एसएचओ मौजूद रहे।