News
एईपीएस के माध्यम से बैंक से उड़ाएं
एईपीएस के माध्यम से बैंक से उड़ाएं
75 हजार की ठगी
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवलोक कॉलोनी निवासी एक युवक से ठगों ने एईपीएस के माध्यम से खाते से 75 हजार रू उड़ा लिए है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के देवलोक कालोनीं निवासी दीपक बाबू का एक खाता एक्सिस बैंक में है। उसके खाते ठगों ने एईपीएस
के माध्यम से 75 हजार रू निकाल लिए। जिसकी जानकारी मैसेज से मिली। पीड़ित ने ठगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई।
7 Comments