एंटीबॉडी टेस्ट अभियान, तीन गांवों में स्व ास्थ्य विभाग की टीम पहुंची,72 लोगों के ब्लड सै ंपल लिये
हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
जनपद में संचालित एंटीबॉडी टेस्ट अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने टीम
ने तीन गांवों में पहुंचकर 72 ग्रामीणों के ब्लड सैंपल लिये। साथ ही
चिकित्सकों ने ग्रामीणों ने कोरोना से बचाव को वैक्सीन लगवाने की अपील भी
की।
एंटीबॉडी टेस्ट अभियान के दौरान सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र प्रभारी डा.निदेश खत्री के निर्देश पर चिकित्सक डा.गुलफाम
जहीर,लैब टेक्नीशिसन राजकुमार सहित अन्य को साथ लेकर स्वास्थ्य विभाग की। टीम ने गांव बनखंडा में 24 ग्रामीण,निजामपुर में 24 व शाहपुर जट्ट गांव
से भी 24 ग्रामीणों के खून के नमूने कोरोना महामारी से प्रतिरोधक क्षमता
जांच के लिये गये।
डा.गुलफाम जहीर ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाये जा
रहे अभियान में तीन गांवों में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम 72 लोगों
के ब्लड सैंपल लिये है। उन्होंने ग्रामीणों से कोरोना महामारी से बचाव को
वैक्सीन लगवाने की अपील भी की।
10 Comments