उप स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ योग शिविर, डिप्टी सीएमओ ने किया उद्घाटन

हापुड़।

हापुड़ के ग्राम वझीलपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र पर योग शिविर का आयोजन किया गया । योग शिविर का शुभारंभ ए० सी० एम० ओ० डॉ प्रवीण शर्मा ने फीता काटकर के शुरुआत की और उनका स्वागत स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राधेश्याम यादव एवं ग्राम प्रधान और स्कूल के बच्चे एवं राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी और उप स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्टाफ ने गुलाब का फूल देकर के स्वागत किया।योग करवाने के लिए योगाचार्य विकास सैनी , एसीएमओ डॉ प्रवीण शर्मा , उप स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी एच ओ) राधेश्याम यादव, ग्राम प्रधान राजू सैनी खड़खडी के ग्राम प्रधान रोहित कुमार ,राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश मीडिया प्रभारी व जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, तहसील उपाध्यक्ष ताराचंद जाटव, ब्रज भूषण, प्रधान सहायक प्रेमचंद सैनी ,एनम लक्ष्मी देवी ,आशा संगिनी सुमन शर्मा , आशाएं लक्ष्मी ,कुसुम ,रीना ,रचना ,आंगनवाड़ी उर्मिला एवं स्कूल के बच्चे और गांव के लोगों के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र वझीलपुर पर योग किया गया योगाचार्य ने योग के बारे में सभी को बताया और योग सिखाया, लोगों को अपने जीवन में योग का कितना महत्व है योग से हम अपने स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बना सकते हैं इन सब की जानकारी योगाचार्य विकास सैनी ने दी ,योग शिविर का आयोजन उत्साह पूर्ण मनाया गया

Exit mobile version