उपभोक्ताओं से ठगी करने वालें दो बिजली कर्मी निलम्बित

उपभोक्ताओं से ठगी करने वालें दो बिजली कर्मी निलम्बित
हापुड़। उपखंड कार्यालय द्वितीय में कागजी कार्य संबंधी पटल देखने वाले टीजी-2 (तकनीशियन ग्रेड 2) को दो उपभोक्ताओं से करीब 80 हजार रुपये हड़पने के आरोप में निलंबित कर दिया है। पत्राचार के बावजूद वह कार्यालय भी कम ही आता था। इसके अलावा कैली बिजलीघर के अवर अभियंता को कार्य में लापरवाही पर बुलंदशहर के डिबाई खंड में स्थानांतरित कर दिया है।
निलंबन पत्र में बताया गया है कि टीजी-2 रवि कुमार गौड़ बिना बताए कार्यालय से कई दिन तक अनुपस्थित रहता था, जिसका स्पष्टीकरण मांगा तो कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके अलावा एक अधिवक्ता ने मंडल कार्यालय में शिकायती पत्र देकर रवि कुमार पर बिजली बिल के 50 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया।
इसके साथ ही एक अन्य उपभोक्ता ने एसई कार्यालय मेरठ में शिकायत कर बताया कि उससे विद्युत कनेक्शन कराने के नाम पर टीजी-2 ने 30 हजार रुपये हड़प लिए हैं। इसके अलावा कई अन्य शिकायतें भी
कार्यालयों में आईं। जिनका संज्ञान लेकर व आवश्यक संस्तुति पर अधिशासी अभियंता ने टीजी-2 को निलंबित कर दिया है।
वहीं, कैली बिजलीघर के अवर अभियंता रवि कुमार की कार्यप्रणाली भी संतोषजनक नहीं थी। चेतावनी देने के बावजूद काम में लगातार लापरवाही बरती गई।
जिस पर अधीक्षण अभियंता ने अवर अभियंता के स्थानांतरण की संस्तुति मुख्य अभियंता से की। मुख्य अभियंता के आदेश पर जेई को बुलंदशहर के डिबाई खंड में स्थानांतरित कर दिया गया है।
एसडीओ द्वितीय कार्यालय में तैनात टीजी-2 रवि कुमार गौड़ को विभिन्न शिकायतों और जांच के बाद संस्तुति पर निलंबित कर दिया गया है। कैली बिजलीघर के अवर अभियंता को जिले से स्थानांतरित किया गया है। -आरपी वर्मा, अधिशासी अभियंता ।