उधार के रुपयें वापस देनें का झांसा देकर छात्रा के एकाऊंट से उड़ाए 25 हजार रूपयें
हापुड़। साइबर ठगों ने ठगी का एक नया तरीका निकालते हुए एक छात्रा को फोन करते हुए पिता के रुपयें उधार के वापस करनें को लिंक मांगा। ल़िक मिलते ही साइबर ठग ने उनके खातें से 25 हजार रूपयें उड़ा दिए।
जानकारी के अनुसार हापुड़
के आर्य नगर निवासी अरुण कुमार की ऑटोमोबाइल की दुकान है। देर रात उनकी पुत्री मेघा के पर एक व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने खुद को उसके पिता का दोस्त बताते हुए कहा कि उनके पिता के उस पर कुछ रुपये उधार हैं, जिन्हें लौटाना चाहता है। व्यक्ति ने पेटीएम के माध्यम से रुपये देने के लिए कहा। फोन करने वाले व्यक्ति ने युवती को एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने के साथ ही उसके खाते से 25 हजार रुपये कट गए।
रुपये खाते से कटने के बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने तुरंत मामले की शिकायत संबंधित पोर्टल पर दर्ज कराई और स्थानीय साइबर सैल को भी इस मामले की सूचना दी।
5 Comments