उत्तर प्रदेश में पंजाबी समाज को 51 लोकसभा सीटों में एक भी सीट पर भागीदारी ना मिलने पर पंजाबी समाज में आक्रोश – प्रवीण सेठी
, हापुड़।
पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश की बैठक में उ0प्र0 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पंजाबी समाज को भागीदारी न मिलने पर पंजाबी समाज में आक्रोश है
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीन सेठी ने कहा कि पंजाबी कौम एक बहुत मेहनती और स्वाभिमानी कौम है। सभी जानते हैं कि विभाजन के बाद पंजाबी समाज के पास कुछ नहीं था। अपनी लगन और मेहनत के बल पर आज पंजाबी एक कामयाब कौम है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाबी समाज ने जनसंघ के समय से ही भारतीय जनता पार्टी का तन-मन-धन से साथ दिया है और पार्टी के आदेश को ही सर्वोपरि माना है। परन्तु अब वह समय आ गया है कि पार्टी को पंजाबी समाज के बारे में भी विचार करना चाहिए। हमें यह कहने में कोई नहीं है कि इतनी मेहनत के बावजूद पार्टी ने हमारे समाज के अधिकतर लोगों को लोकसभा टिकिट से वंचित रखा है जबकि प्रदेश में पंजाबी समाज के 80 लाख से अधिक मतदाता भारतीय जनता पार्टी के ही समर्थक हैं। पंजाबी समाज # उ०प्र०, प्रदेश के 75 में से 65 जिलों में पंजाबी समाज को एकजुट करने का कार्य स्थानीय यूनिटों के माध्यम से कर रहा है। प्रत्येक यूनिट का जिलाध्यक्ष वहाँ के पंजाबी समाज में अपनी उच्च प्रतिष्ठा रखता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 80 सीटों में पांच सीटों पर पंजाबी समाज को भागीदारी की मांग की थी पर उत्तर प्रदेश में 51 लोकसभा में से एक भी लोकसभा पर पंजाबी समाज को टिकट नहीं दिया गया है जिसमें पंजाबी समाज में आक्रोश है उन्होंने कहा
जल्द ही पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश की बैठक में बड़ा निर्णय लिया जाएगा इस अवसर पर पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष निशान परुथी प्रदेश क बैठक प्रदेश महामंत्री धीरज चुग, संजय आनंद बरेली सुधीर मल्होत्रा चंदौसी राजन टंडन गोल्डी नजीबाबाद प्रदेश प्रबंधक प्रेम कुमार राजन प्रदेश उपाध्यक्ष चरणजीत मुतरेजा प्रदेश मंत्री रोशन खरबंदा यशपाल तनेजा जगदीश माकन्न यीशु साहनी राजीव चुग डॉ आनंद प्रकाश भारत सचदेवा विनय अरोड़ा राकेश कालड़ा राजीव सेठी मनोहर सेठी राजू अरोड़ा प्रदीप मुटरेजा पुनीत अरोड़ा एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।