उघोग बंधु की बैठक में बोले उघमी : धीरखेड़ा क्षेत्र को मास्टर प्लान में औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया जाएं
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई आयोजित।
हापुड़। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव शैलेंद्र सिंह ने सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत कि। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया । मुख्य विकास अधिकारी स्वरोजगारपरक योजनाओं में अधिक से अधिक युवाओं को लाभ प्रदान करने हेतु आईआईटी के छात्रों को बताया ।
बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक संगठनों/व्यापारी संगठनों द्वारा धीर खेड़ा क्षेत्र को मास्टर प्लान में औद्योगिक क्षेत्र घोषित किए जाने हेतु कहां गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर औधोगिक व्यापार के मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल,आईआईए के चैप्टर अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता पाईप वालें, बिजेंद्र गर्ग लोहे वालें,राजीव गर्ग,अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र, ए एम ए आरती मिश्रा, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उद्यमी संगठन व्यापारिक संगठन आईआईटी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
6 Comments