उघोग चलानें के लिए डीएम ने दिए ऑक्सीजन सिल ेंडर वापस भिजवानें के निर्देश,119 सिलेंडर होगे ं वापस
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में लाकडाऊन के दौरान कोरोना मरीजों को आक्सीजन की जरूरत के लिए औघोगिक इकाईयों से लिए 119 सिलेंडर वापस करनें के लिए डीएम अनुज सिंह ने विभाग को निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होनें पर उघमियों ने अपनी फैक्टियां बंद कर प्रशासन को
मै0 जय इलैक्ट्रीकल धीरखेडा हापुड
,मै० राठी स्टील, एमजी रोड हापुड़ से कुल 119 सिलेंडर सिलेंडर उपलब्ध करवाए थे।
धीरखेडा इंडस्ट्रीज़ से धीरज चुग (सोनू) ने बताया कि फ़ैक्ट्री मालिक ने जो आँक्सीजन सिलेण्डर सरकारी अस्पतालों को भेजे थे फ़ैक्ट्री मालिकों के अनुरोध पर डीएम अनुज सिंह ने सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को फ़ैक्टरियो को वापस करने के लिए आदेश दिए है ।
फ़ैक्ट्री मालिक ने कहा कभी भविष्य में ज़रूर पड़ती है तो हम अपने फ़ैक्टरियों को बंद कर ज़िला प्रशासन की मदद के लिए हमेशा खड़े रहेंगे । फ़ैक्टरी मालिकों ने डीएम अनुज सिंह को धन्यवाद दिया।
उधर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त ने बताया कि औद्योगिक इकाईयों में ऑक्सीजन का प्रयोग की अनुमति प्रदान कर दी गई है। चूंकि जनपद में ऑक्सीजन सिलेण्डर की खपत कम हो गई है। ,इसलिए सीएमओ से उपरोक्त सिलेण्डरों को सम्बंधित औद्योगिक इकाईयों को वापस उपलब्ध कराने को कहा गया हैं , ताकि उपरोक्त इकाईयों में रूका हुआ कार्य प्रारम्भ हो सके।
4 Comments