हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोरोना काल में सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान बंद रहे उघोगों में भारी नुकसान को देखते हुए सरकार से चेक व जीएसटी पर लगनें वाला ब्याज माफी की मांग की हैं।
स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि
उधोग व व्यापारियों के मई में लगभग
20% चैक डिसआनर हुऐ बैक का ब्याज चालु है जी एस टी लैट जमा पर 9% ब्याज लगा है।
सरकार से मांग की गई हैं कि हम चाहते है चैक डिसआनर का तुरन्त पैमेन्ट व डिसआनर चाऊँ व बैक ब्याज व जी एस टी पर ब्याज समाप्त करके उधोग व व्यापार को आक्सीजन दें।