ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,एक व्यक्ति की दबने से मौत

हापुड़।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ईंटों से भरी टैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे टैक्टर सवार एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक टैक्टर ट्राली भट्टें से ईंटों को भरकर जा रही थी, तभी हाफिजपुर क्षेत्र के जेएमएस कट के पास हाईवे पर ईंट से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई।अन्य तीन लोग बच गए।
हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुंडीर के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान संभल के मुबारकपुर निवासी मेजुद्दीन ( 35) के रूप में हुई है।