इलैक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें तीन घंटें ख ोलनें के लिए दुकानदारों ने लगाई डीएम से गुहार , बंद दुकानों में हो रहा है सामान खराब
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी इलैक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल्स
की दुकानों में माल खराब होनें की सम्भावनाओं के चलते दुकानदारों ने गुरुवार को डीएम को ज्ञॉपन देकर तीन घंटें के लिए दुकानें खोलनें की अनुमति देनें की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा कोरोना महामारी को रोकनें के लिए लम्बे समय से बंद पड़े बाजारों में दुकानों में रखें सामान खराब होनें की सम्भावना दुकानदारों ने व्यक्त की हैं।
दुकानदारों ने बताया कि इलेक्ट्रिकल सामान एवं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में समान होने के चलते सामान में खराबी आ जाने एवं गोदामों में चूहो द्वारा नुकसान किए जाने की प्रबल सम्भावना हैं। जिस कारण दुकानों का खुलना जरूरी हैं।
उन्होंने डीएम को ज्ञॉपन देते हुए कहा कि वे दुकानों की स्थिति को देखते हुए तीन घटें के लिए दुकान खोलनें की अनुमति दे दें।
कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार कोई भी मात्र 3 घंटे का समय उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
ज्ञॉपन देनें वालों में सन्नी जैन, अंकुर गोयल, जय अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, संजीव माया वाले, ईशु साहनी आदि शामिल थे।
8 Comments