इलेक्ट्रनिक बसों को मेरठ से हापुड रेलवे स्टेशन तक चलाने की मांग
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
युवा समाजसेवी ने सांसद को पत्र लिखकर लोगों की सुविधा के लिए
मेरठ से हापुड रेलवे स्टेशन तक इलेक्ट्रनिक बसों को चलवानें की मांग की हैं।
हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी निवासी व समाजसेवी विकास शर्मा गुड्डू ने क्षेत्रीय स़ांसद राजेन्द्र अग्रवाल को लिखें पत्र में कहा कि मेरठ शहर की सेवा के लिए इलैक्ट्रानिक बसे चलायी गयी, जो सिर्फ कैली तक ही आती हैं। हापुड स्टेशन पर आने वाली ट्रेन जो सीधे दिल्ली जाती है उनके यात्री हापुड़ उत्तर कर मेरठ के लिए प्रस्थान करते है। परन्तु रोडवेज बसें नहीं रूकने के कारण नागरिकों को परेशानी को सामना करना पड़ता है। तथा इन इलैक्ट्रानिक बसों के यहाँ तक न आने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बस सेवा को हापुड साईलो चोकी से रेलवें स्टेशन तक चलवाने की मांग की।
7 Comments